कपिल कलायत तीर्थ कपिल कलायत, नरवाना } से कैथल जाने वाली सड़क पर प्राचीन नगर है । पौराणिक आख्यान के अनुसार इसका पुराना नाम कपिल तीर्थ है। ऐसी मान्यता है । कि यहां पर स्वयं भगवान शिव कपिल के रूप में विधमान है ।
- रामरा रामहळद तीर्थ } जींद के समीप रामरा , हरियाणा का एक प्रख्यात तिर्थ - स्थल है। इसका प्राचीन नाम रामहदल है । बहुत आए श्रधालु इस तीर्थ पर माघ मास में पवनव्रत का अनुष्ठान करते हैं।
- सफीदों (सर्पदमन तीर्थ ) } जींद और सोनीपत के मध्य सफीदों एक प्राचीन पौराणिक नगर है । यहाँ सर्पदमन तीर्थ तथा महादेव जज का मंदिर तीर्थयात्रियों के आकषण का केंद्र है ।
- आपया तीर्थ } यह पवित्र तीर्थ कैथल से 3 किलोमीटर की दूरी पर गांधड़ी नामक गाँव मे एक सरोवर के रूप में सुशोभित है । आपगा नामक पवित्र नदी कभी इसी स्थान से होकर बहती थी यहाँ श्रावण कृष्ण चतुर्दशी को एक विशाल मेला भरता है ।
- व्यास स्थली तीर्थ } करनाल से 27 किलोमीटर पश्चिम में सुशोभित गांव बस्तलि का पौराणिक नाम व्यास स्थली है प्राचीनकाल में यह तीर्थ महाभारत के प्रणेता महामुनि व्यास के नाम से प्रसिद्ध था । पौराणिक कथा के अनुसार यहां व्यास जी के पुत्र शोक से सन्तप्त होकर शरीर त्यागने का मन्तव्य किया था । उस सयम देवताओं ने शोक सन्तप्त व्यास जी का धैय बंधाकर उन्हें आत्माहत्या करने से रोका था । तब से ऐसी मान्यता है कि इस तीर्थ की यात्रा करने से सहस्र गोदान का पुत्र फल मिलता है तथा उस तीर्थयात्री को कभी पुत्र वियोग की यातना नहीं सहनी पड़ती ।
- काम्यक तीर्थ } कुरुक्षेत्र के सात पवित्र वनों में से एक है काम्यक वन । यह सरस्वती के तट पर स्थित है । ज्योतिसर से पेहोवा जाने वाली सड़क के दक्षिण में लगभग पांच किलोमीटर की दूरी पर कामोघा गांव काम्यक का ही अपभ्रंश बताया जाता है । यहाँ गांव के पश्चिमी में काम्यक तीर्थ है । विश्वास किया जाता है । कि अपने प्रवास के समय पांडवों ने कुछ समय विश्राम किया था ।
- हंस तीर्थ } जींद से दो कोस पर इक्कस गांव में हंस तीर्थ है हिसे ढूढ़उ भी कहा जाता है । महाभारत युद्ध के अंत मे भयतीत दुर्योधन इस तीर्थ के जल में छिपा गया था । ढूढ़ने पर वह यहां मिला , फिर यहीं पर युद्ध करता हुआ भीमसेन द्वारा गदा प्रहार से मारा गया । हंस तीर्थ निकट ही कर्तशोच तीर्थ है ।, जिसे नरसिंह ढाब भी कहते है । भगवान नरसिंह ने हिरणकशिपु को मारकर यहां रक्त पूर्ण हाथ बारम्बार धोए थे।
0 टिप्पणियाँ