हरियाणा के तीज त्योहार
देवी का मेला ,बेरी } जिला झज्जर का बड़ा कस्बा है ! जो मन्दिरों धर्मशालाओं, पाठशालाओं, हवेलियों और भव्य वास्तुशिल्प वाले कुओं के लिए प्रसिद्ध है ! कस्बे के बाहर दक्षिण दिशा में देवी का मंदिर है ! मन्दिर में भीमेस्वरी देवी की चल मूर्ती है ! शरदीय तथा वांसतिक नवरात्रों में यहाँ मेला लगता है ! कार्तिक तथा आशिवन महीनों की शुक्ल पक्ष की अष्टमी को हजारों की सँख्या में तीर्थयात्री यहाँ गठजोड़े की जात देने तथा बच्चों का मुण्डन सँस्कार के लिए आते है |
भद्रकाली- थानेसर } भद्रकाली मन्दिर थानेसर के शिव मंदिर के निकट है ! कहते है यहाँ पांड्वो ने विजय की कामना से काली का पूजन किया था | यह मंदिर देवी के 51 पीठों में से एक है ! नवरात्रों में यहाँ मेला लगता है |
मेला काम्य तीर्थ } ज्योतिसर (कुरुक्षेत्र) के निकट कामोघा गाँव है इसे काम्यक तीर्थ कहते है ! लोगों की धारण है कि यहाँ स्नान से सभी मनो कामनाएं पूर्ण होती है ! चैत शुक्ल सप्तमी को यहाँ एक मेला लगता है !
चामुण्डा देवी का मेला (नारनौल ) } चैत शुक्ल नवमी को नारनौल में चामुण्डा देवी का एक दिवसीय मेला लगता है जिसमे हजारों निकट एवं दूरस्थ निवासी इकठ्टे होते है ! चामुण्डा के इस स्थान में मान्यता का मुख्य कारण अजमेर के चौहान राजाओं का प्रभाव है क्योंकि यह उनकी कुलदेवी रही है |
देवी का मेला ,बेरी } जिला झज्जर का बड़ा कस्बा है ! जो मन्दिरों धर्मशालाओं, पाठशालाओं, हवेलियों और भव्य वास्तुशिल्प वाले कुओं के लिए प्रसिद्ध है ! कस्बे के बाहर दक्षिण दिशा में देवी का मंदिर है ! मन्दिर में भीमेस्वरी देवी की चल मूर्ती है ! शरदीय तथा वांसतिक नवरात्रों में यहाँ मेला लगता है ! कार्तिक तथा आशिवन महीनों की शुक्ल पक्ष की अष्टमी को हजारों की सँख्या में तीर्थयात्री यहाँ गठजोड़े की जात देने तथा बच्चों का मुण्डन सँस्कार के लिए आते है |
भद्रकाली- थानेसर } भद्रकाली मन्दिर थानेसर के शिव मंदिर के निकट है ! कहते है यहाँ पांड्वो ने विजय की कामना से काली का पूजन किया था | यह मंदिर देवी के 51 पीठों में से एक है ! नवरात्रों में यहाँ मेला लगता है |
मेला काम्य तीर्थ } ज्योतिसर (कुरुक्षेत्र) के निकट कामोघा गाँव है इसे काम्यक तीर्थ कहते है ! लोगों की धारण है कि यहाँ स्नान से सभी मनो कामनाएं पूर्ण होती है ! चैत शुक्ल सप्तमी को यहाँ एक मेला लगता है !
चामुण्डा देवी का मेला (नारनौल ) } चैत शुक्ल नवमी को नारनौल में चामुण्डा देवी का एक दिवसीय मेला लगता है जिसमे हजारों निकट एवं दूरस्थ निवासी इकठ्टे होते है ! चामुण्डा के इस स्थान में मान्यता का मुख्य कारण अजमेर के चौहान राजाओं का प्रभाव है क्योंकि यह उनकी कुलदेवी रही है |
0 टिप्पणियाँ